पीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां बना अंडर-19 वेटलिफ्टिंग कांगड़ा का ओवरऑल चैंपियन
पीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां बना अंडर-19 वेटलिफ्टिंग कांगड़ा का ओवरऑल चैंपियन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां ने अंडर-19 भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला कांगड़ा का ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धर्मशाला में 10 से 13 अक्तूबर तक आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
छात्रा वर्ग में खुशी, तन्वी और अर्शील ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुई हैं। इसी वर्ग में आंचल ने रजत पदक तथा अक्षरा और मुस्कान ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का परचम ऊँचा किया।
लड़कों के वर्ग में अनुराग ने स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया, जबकि कार्तिक ने रजत पदक और केशव ने कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह समस्त स्टाफ एवं एस.एम.सी. के प्रधान सतीश मेहरा ने विजेता खिलाड़ियों के साथ ही विद्यालय के एस्कॉर्ट डी.पी.ई. अनिल कुमार, रविन्द्र कुमार तथा शंकुतला देवी का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा खिलाड़ियों को ,उनके माता पिता को बधाई दी।प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र और छात्राओं दोनों वर्गों में ही विद्यालय ओवरऑल जिला विजेता रहा है।बच्चों ने जिला के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं एकेडमी से मुकाबला जीता है।उन्होंने विद्यालय के डीपीई अनिल कुमार नीलू को इस उपलब्धि के लिए विशेष बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं