हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास- यादविंद्र गोमा
हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास- यादविंद्र गोमा
जालग में 27 लाख से निर्मित कनिष्ठ अभियंता एवं शिकायत निवारण कक्ष भवन का लोकार्पण
8वीं शहीद एएसआई मोहन सिंह मैमोरियल वॉलीवॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
जालग, (जयसिंहपुर),
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना और मांगों पर उचित कार्रवाई करना इस सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंद्र गोमा ने यह बात विधानसभा क्षेत्र के जालग में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
वह 8वीं शहीद एएसआई मोहन सिंह मैमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।
इससे पूर्व उन्होंने जालग में कनिष्ठ अभियंता एवं शिकायत निवारण कक्ष का लोकापर्ण किया। 27 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन से 1300 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इसके पश्चात आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मे बीते करीब दो सप्ताह में करीब 9.50 करोड़ रुपए की उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। जयसिंहपुर में बस अड्डे और बस डिपो की बहुप्रतिक्षित मांग उनमें से एक है जिसका उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में भूमि पूजन किया है।
मंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर जालग क्षेत्र की सड़कों को सुधारने का आश्वासन दिया और अगली गर्मी से पहले रिटारिंग और सड़क सुधार करने की बात कही। उन्होंने मार्च से पहले जालग अस्पताल में डिजीटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध करवाने, शहीदों के लिए शांतिनगर में स्वागत द्वार स्थापित करने और शहीद मोहन सिंह की मूर्ति के लिए छत बनाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जालग अस्पताल में 20 अक्तूबर के बाद स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति होगी।
उन्होने शहीद एएसआई मोहन सिंह का मूर्ति का अनावरण कर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर युवा स्पोर्ट्स क्लब जागल को 61 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है। क्लब के सदस्यों मंत्री का जोरदार स्वागत किया और उनको सम्मानित भी किया। वहीं मंत्री ने शहीद मोहन सिंह की पत्नी संसारों देवी और उनके परिवार को सम्मानित किया।
इस मौके पर मंत्री के साथ कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि जगदीश चंद, एसई बिजली बोर्ड अमन चौधरी, एसडीएम संजीव ठाकुर, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड अमित पटियाल, कांग्रेस नेता जसवंत ढढवाल, ओपी धीमान सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं