श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता — किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता — किशोरी लाल

 श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता — किशोरी लाल

श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारी पर 5 लाख रुपए तक सहायता, बेटी जन्म पर 51 हजार रुपए का प्रावधान — नरदेव सिंह कंवर

बैजनाथ में श्रमिकों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित


बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से खंड विकास कार्यालय बैजनाथ के प्रांगण में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य भवन एवं सन्निर्माण कार्य से जुड़े पंजीकृत श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है।

शिविर की अध्यक्षता विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने की जबकि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से श्रमिक वर्ग को योजनाओं की जानकारी मिलती है जिससे वे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम हो पाते हैं। उन्होंने श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक श्रमिकों तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।

विधायक ने यह भी कहा कि सरकार प्रत्येक श्रमिक की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा श्रमिक कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है।

इस अवसर पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे । उन्होंने कहा कि भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड अधिनियम 1996 के अंतर्गत वे सभी श्रमिक पंजीकरण के पात्र हैं जो भवन, सड़क, सिंचाई, जल निकास, तटबन्ध, संचार, बिजली, टेलीफोन लाइन आदि निर्माण कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसने गत 12 माह में कम से कम 90 दिन तक भवन एवं निर्माण कार्य किया हो। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि बताया कि पंजीकृत श्रमिकों व उनके आश्रितों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए 50 हजार से 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता, श्रमिक की मृत्यु पर 2 लाख से 4 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता तथा अंतिम संस्कार हेतु 20 हजार रुपये की सहायता राशि का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, बेटी जन्म उपहार योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की बेटी के जन्म पर 51 हजार रुपये का फिक्स डिपॉजिट किया जाता है, जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ब्याज सहित प्रदान किया जाता है।

शिविर में उपमंडल बैजनाथ के भारी संख्या श्रमिकों ने भाग लिया और बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं विधायक बैजनाथ व कामगार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष द्वारा श्रमिकों को इंडक्शन चूल्हे भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविंदर सिंह रवि , जिला इंटैक यूनियन के अध्यक्ष संजय सैनी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, राज कुमार, रणजीत राणा, गोपाल, वनवीर, अमर सिंह राणा, चंद्र शेखर, जगदीश राणा , सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कामगार कल्याण बोर्ड के अनुभाग अधिकारी विनय कुमार, जिला श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं