15 अक्टूबर को 11 के वी खन्नी फीडर में विद्युत आपूर्ति सप्लाई बंद रहेगी
15 अक्टूबर को 11 के वी खन्नी फीडर में विद्युत आपूर्ति सप्लाई बंद रहेगी
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि 15 अक्टूबर बुधवार को 11केवी खन्नी फीडर के मुरम्मत कार्य के चलते इसके तहत आने वाले गांव राजा की बाग, नागावाड़ी, पक्का टियाला, बदूही, परगणा खन्नी, मैरा वटराह व कायला आदि इलाकों की सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस मामले में सहयोग देने की अपील है।
कोई टिप्पणी नहीं