राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में चंबा के 21 स्काउट्स होंगे शामिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में चंबा के 21 स्काउट्स होंगे शामिल

 राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में चंबा के 21 स्काउट्स होंगे शामिल


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर 2025 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर जिला मंडी में किया जाएगा जिसमें जिला चम्बा के 21 स्काउट्स भी हिस्सा लेंगे। जिला मुख्य आयुक्त विकास महाजन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दो दिवसीय preparatory कैंप का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में किया गया । इस कैंप के दौरान हाइक का भी आयोजन किया गया। कैंप के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य GUSSS Bagdhar अनुपम शर्मा ,जिला सचिव अभिमन्यु ठाकुर,जिला ट्रेनिंग कमिश्नर राकेश शर्मा, दलीप सिंह ADTC, योगेश ठाकुर ओर खूब राम SM का विशेष योगदान रहा।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजेश शर्मा ने राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप के सभी स्काउट्स को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार से राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर के लिए रवाना किया जहां पर सभी स्काउट्स प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार तक की सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इस पांच दिवसीय कैंप का हिस्सा बनेंगे।

इति।

कोई टिप्पणी नहीं