रायसन स्कूल में आदित्य ठाकुर तथा धनेश्वरी चुने गए बेस्ट वॉलिंटियर्स - Smachar

Header Ads

Breaking News

रायसन स्कूल में आदित्य ठाकुर तथा धनेश्वरी चुने गए बेस्ट वॉलिंटियर्स

रायसन स्कूल में आदित्य ठाकुर तथा धनेश्वरी चुने गए बेस्ट वॉलिंटियर्स 

रायसन/ कुल्लू ( ओम बौद्ध )

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायसन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हंसराज आचार्य के द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 51 स्वयंसेवियों ने भाग लिया । कार्यक्रम अधिकारी भेद राम ठाकुर ने बताया के इस शिविर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को व्यक्ति स्रोत के रूप में बुलाया गया जिन्होंने स्वयंसेवियों को अपने-अपने अनुभवों से लाभान्वित करवाया । शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने जागरूकता रैलियां निकालीं तथा विद्यालय के आस पास के रास्तों की साफ सफाई की और स्कूल केंपस को भी सुंदर बनाया। शिविर के दौरान सर्वोत्तम गतिविघियों हेतू आदित्य ठाकुर तथा धनेश्वरी को वेस्ट वॉलंटियर चुना गया। भेद राम ठाकुर ने बताया कि समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में गोपीचंद डोगरा उप प्रधानाचार्य,राजेंद्र प्रवक्ता अंग्रेजी, बलदेव कृष्ण प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र, सुरेश कुमार प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस तथा सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी राधा भी उपस्थिति रहीं। समापन समारोह के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत की गई की कुल्वी नाटी रही । अंत में मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा उतार कर शिविर के समापन की विधिवत घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं