सरकार के शराब के ठेके प्रोरर्टी पर लगते और चलान करने वाले सरकार के कर्मचारी पुलिस विभाग भी प्रोरर्टी पर चलान करते- वैटरन बालक राम शर्मा
सरकार के शराब के ठेके प्रोरर्टी पर लगते और चलान करने वाले सरकार के कर्मचारी पुलिस विभाग भी प्रोरर्टी पर चलान करते- वैटरन बालक राम शर्मा
बिलासपुर ब्यूरो : भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हिमाचल प्रदेश पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस शराब के चलान करती है बिल्कुल सही है कि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो वह कुछ भी कर सकता है एक्सीडेंट आदी या खुद एक्सीडेंट न कर कहीं रोड़ के निचे गहरी नदी नाला पहाड़ी पर गिर सकता है और खुद तो जायेगा परन्तु जो साथ बैठे वह भी बचना मुश्किल हो सकता है.
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि गलत काम को रोकना सही बात है सही कार्यवाई है परन्तु एक तरफ सरकार ने जगह जगह शराब के ठेके खुलवा रही या फोरलेन तैयार होते ही ठेके पहले खुले और यह सींन हमने खुद देखा है परन्तु सरकार के अधीन जो आधिकारिगण व कर्मचारी चलान काट कर अपनी जेबें भरी और सरकार की वाहवाही करवा रही क्या सही है और कितना सही है ये आम जनता को सोचना होगा और जो लोग चलान करते हैं क्या इस तथ्य को समझ रहे और सरकार ठेके पर ठेका खुलवाती जा रही है इसका परिणाम और जुबाब आम जनता देगी। परन्तु इतना कहना चाहता हुं कि जब तक आप सही को सही और गलत को गलत कहना सीख जाओगे तब बदलाव आ सकता है वरना कुछ नहीं होगा ये सब चलता रहेगा। जयहिंद
कोई टिप्पणी नहीं