नगरोटा बगवां में सड़क दुर्घटना, भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज
नगरोटा बगवां में सड़क दुर्घटना, भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज
शीर्षक: नगरोटा बगवां में तेज रफ्तार गाड़ी ने दूसरी कार को मारी टक्कर, मामला दर्ज
धर्मशाला/नगरोटा बगवां
जिला काँगड़ा के नगरोटा बगवां में तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण एक सड़क दुर्घटना की खबर है।
पुलिस थाना नगरोटा बगवां में दिनांक 12.10.2025 को सैणी मैरिज पैलेस, वार्ड नं. 04, नगर परिषद नगरोटा बगवां के नज़द एक दुर्घटना हुई। गाड़ी नंबर PB01C-6628 के चालक ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी नंबर HP52B-1214 को टक्कर मार दी।
हालांकि, इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने इस संदर्भ में गाड़ी नंबर PB01C-6628 के चालक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं