काँगड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पालमपुर में 0.811 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
काँगड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पालमपुर में 0.811 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
धर्मशाला/पालमपुर: काँगड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिला काँगड़ा पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 12.10.2025 को पुलिस थाना पालमपुर के अंतर्गत होल्टा नज़द साईंस सिटी के पास एक गाड़ी (नं. HP34F-2991) से 0.811 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने इस संदर्भ में गाड़ी के चालक राकेश कुमार (निवासी खलटू, डाकघर कराडसू, तहसील व ज़िला कूल्लू, हि.प्र.) और उसके साथ बैठे व्यक्ति शौयव (निवासी कटौला, ज़िला मण्डी, हि.प्र.) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना पालमपुर में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (20, 29-61-85) की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं