पारिवारिक विवाद में मारपीट: हेव में एक व्यक्ति ने दंपति पर किया हमला, पुलिस थाना भवारना में केस - Smachar

Header Ads

Breaking News

पारिवारिक विवाद में मारपीट: हेव में एक व्यक्ति ने दंपति पर किया हमला, पुलिस थाना भवारना में केस

 पारिवारिक विवाद में मारपीट: हेव में एक व्यक्ति ने दंपति पर किया हमला, पुलिस थाना भवारना में केस


धर्मशाला/भवारना: जिला काँगड़ा के भवारना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेव गाँव में मारपीट और बहसबाजी का एक मामला सामने आया है।

पुलिस थाना भवारना में दिनांक 12.10.2025 को यह अभियोग पंजीकृत किया गया है कि शुभम गुलेरिया (निवासी हेव, डाकघर व तहसील थुरल, जिला कांगड़ा, हि.प्र.) ने हेव निवासी सुरेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ बहसबाजी की और मारपीट की।

पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में आरोपी शुभम गुलेरिया के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं 332(C), 115(2), 126(2), और 351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं