नूरपुर पुलिस ने कंडवाल पंचायत के अंतर्गत लखनपुर क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व एक टिप्पर को मौके बाउंड किया
नूरपुर पुलिस ने कंडवाल पंचायत के अंतर्गत लखनपुर क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व एक टिप्पर को मौके बाउंड किया
नूरपुर : विनय महाजन /
जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान की शिरकत में पंचायत कण्डवाल के लखनपुर क्षेत्र में नाके के दौरान पुलिस की एक टीम ने मोके परआज एक जेसीबी व एक टिप्पर को अवैध खनन के मामले में बाउंड किया है l यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान देते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम विजय निवासी कोनतरपुर पंजाब व दूसरा आरोपी रोहित निवासी कंडवाल है l नूरपुर थाने में यह मामला अवैध माइनिंग के अंतर्गत दर्ज किया गया हैl ट्रिपर का नंबर एच पी 38 G9942 है l और यह मामला अदालत में भेज दिया गया हैl गौरतलव है कि जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ यह कार्यवाही की गई हैl हिमाचल प्रदेश का यह क्षेत्र पंजाब की सीमा जिला पठानकोट से सटा हुआ हैl क्षेत्र से कोई दूरी पर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र आरंभ हो जाता है सिर्फ बीच में बॉडी खड्ड है जिसके एक तरफ नूरपुर विधानसभा क्षेत्र और दूसरी तरफ इंदौरा विधानसभा क्षेत्र है l
कोई टिप्पणी नहीं