राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में ‘माई भारत पोर्टल’ पंजीकरण एवं ‘विकसित भारत क्विज़’ में सहभागिता अभियान आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में ‘माई भारत पोर्टल’ पंजीकरण एवं ‘विकसित भारत क्विज़’ में सहभागिता अभियान आयोजित

 राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में ‘माई भारत पोर्टल’ पंजीकरण एवं ‘विकसित भारत क्विज़’ में सहभागिता अभियान आयोजित


 रिवालसर : अजय सूर्या /

राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में आज ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण अभियान एवं ‘विकसित भारत क्विज़’ में सहभागिता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के कार्यक्रम अधिकारी श्री रमनीक शर्मा और सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो. अंजली परमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना एवं विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को लेकर उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण किया और ‘विकसित भारत क्विज़’ में सक्रिय रूप से भाग लिया।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही, डिजिटल इंडिया के विज़न को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के विकास अभियानों से जोड़ना और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं