कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के रेड रिबन क्लब ने ‘निक्षय मित्र’ अभियान में हासिल किया जिला स्तरीय सम्मान - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के रेड रिबन क्लब ने ‘निक्षय मित्र’ अभियान में हासिल किया जिला स्तरीय सम्मान

कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के रेड रिबन क्लब ने ‘निक्षय मित्र’ अभियान में हासिल किया जिला स्तरीय सम्मान


कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में रेड रिबन क्लब के द्वारा "निक्षय मित्र" स्वयंसेवक बनाए जाने के अभियान में सराहनीय कार्य किया गया। क्लब द्वारा सर्वाधिक संख्या में स्वयंसेवकों का नामांकन किया गया, जिसके आधार पर महाविद्यालय को जिला कांगड़ा के सभी महाविद्यालयों में शीर्ष पाँच रेड रिबन क्लबों में स्थान प्राप्त हुआ।

निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या संस्था कम से कम एक वर्ष और अधिकतम तीन वर्ष की अवधि के लिए किसी गांव, वार्ड, पंचायत, ब्लॉक या जिले के टी.बी. रोगियों को गोद लेकर उनकी सहायता कर सकता है। इस पहल का उद्देश्य टी.बी. रोगियों को भोजन, पोषण तथा आजीविका के स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। यह स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल है, जिसके माध्यम से समाज के सहयोग से हम टी.बी. को पूरी तरह मात देने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा सकते हैं।


यह उपलब्धि डी.सी. कांगड़ा  हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित सेक्टोरल रिव्यू मीटिंग के दौरान घोषित की गई, जहाँ रेड रिबन क्लबों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। रेड रिबन क्लब की संयोजक प्रो. किरण शर्मा ने इस बैठक में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया तथा इस उत्कृष्ट एवं समर्पित कार्य के लिए डी.सी. कांगड़ा  हेमराज बैरवा द्वारा सम्मानित किया गया, जो जयसिंहपुर महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।


इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो. अरुण चंद्र ने रेड रिबन क्लब के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य इसी उत्साह और सेवा-भाव के साथ आगे भी कार्य करते रहें और टी.बी. मुक्त राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते रहें। उन्होंने कहा जिस महाविद्यालय में शिक्षक वर्ग जितना मेहनती और जागरूक होगा उस महाविद्यालय के छात्र भी उसी प्रकार आगे बढ़ेंगे और जागरूक होंगे। 


 इस अभियान के तहत आने वाले 17 अक्टूबर 2025 को टी बी जांच की जाएगी जिसके मुख्य समन्वयक श्री मुनीश राणा, बी.एम. ओ लम्बागांव स्वास्थ विभाग द्वारा नियुक्त किए गए हैं जो 17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लेकर छात्र छात्राओं और स्टाफ की निशुल्क जांच करेंगे एवं टी.बी से बचाव हेतु समस्त महाविद्यालय परिवार को जागरूक करेंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं