जिला पेंशनर्ज संघ मांगो को लेकर 14 अक्टूवर को जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेगा ज्ञापन
जिला पेंशनर्ज संघ मांगो को लेकर 14 अक्टूवर को जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेगा ज्ञापन
जिला पेंशनर्ज संघ पेंशनर्ज क़ी मांगो को पूरा करबाने के लिए आगामी 14 अक्टूवर को जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा.. इसी विषय पर जानकारी देते हुए जिला पेंशनर्ज संघ जिला महासचिव सोमराज गर्ग ने बताया 14 अक्टूवर को सभी जिलों से सबंधित जिलाधिश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पेंशनर्ज क़ी चिरलंबित मांगो को पूरा करने क़ी अपील क़ी जाएगी.
बताया इस दौरान सभी ब्लॉक के करीब 20 से 25 पेंशनर्ज शामिल होंगे.
कहा हैरानी होती है कि इतने बर्षो से सरकार को मांगो को पूरी करने क़ी अपील क़ी जा रही है लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं क़ी हैं.
बताया पेंशनर्ज के जीबनकाल में मांगे पूरी हो जाएँ तभी उसका फायदा पेंशनर्ज को मिल पाएगा.
उन्होने फिर अपील क़ी है कि पेंशनर्ज क़ी मांगो को जल्द पूरा किया जाए.
कोई टिप्पणी नहीं