इन्साफ संस्था ने “चन्द्र शेखर वाटिका” में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने हेतु निदेशक को लिखा पत्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन्साफ संस्था ने “चन्द्र शेखर वाटिका” में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने हेतु निदेशक को लिखा पत्र

 इन्साफ संस्था ने “चन्द्र शेखर वाटिका” में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने हेतु निदेशक को लिखा पत्र


इन्साफ संस्था ने "चन्द्र शेखर वाटिका" में पूर्व प्रधानमन्त्री  चन्द्र शेखर  की प्रतिमा लगाने हेतु निदेशक भाषा ,कला एवं संस्कृति विभाग को लिखा पत्र :- 


           समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था ने निदेशक भाषा , कला एवं संस्कृति विभाग को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि 23 अगस्त 2022 को संस्था ने अपना " पंचम वन महोत्सव " अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बिक्रम वतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की ओर जाने वाले मध्य मार्ग स्थित स्थल पर मनाया था। 


       निदेशक महोदय को इस स्थल की महता की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि नब्बे के दशक में तत्कालीन मुख्यमन्त्री परम आदरणीय  शान्ता कुमार जी ने उसी काल खण्ड के प्रधानमन्त्री श्रद्धेय श्री चन्द्र शेखर जी के कर कमलों से अति महत्वाकांक्षी " वन लगाओ , रोजी कमाओ " योजना का पौधा रोपित करके शुभारम्भ करवाया था ।  

           पत्र में लिखा है कि वन महोत्सव से पहले यह स्थल पूरी तरह घनघोर झाड़ियों से ढक कर जंगल नुमा बन चुका था जव कि उदघाटन चबूतरे से प्रधानमन्त्री जी के नाम की उदघाटन पट्टिका गायब थी । संस्था ने इस विषय को बड़ी गम्भीरता से लिया ओर अपने अथक प्रयासों से इस जगह को कडे परिश्रम के साथ साफ- सुथरा ही नहीं किया बल्कि नये स्वरुप के साथ चबूतरे का पुनर्निर्माण व प्रधानमन्त्री के नाम की नई प्लेट ( पट्टिका ) बनवा कर इस स्थल का जीर्णोद्धार करवाया । इस तरह संस्था ने यहाँ पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आयोजित अपने पंचम वन महोत्सव के मुख्य अतिथि तत्कालीन माननीय सांसद  किशन कपूर जी के समक्ष मंच पर इस स्थल को "चन्द्र शेखर वाटिका " के नाम पर रखने की प्रस्तावना रखी । परिणामस्वरूप इस प्रस्तावित वाटिका के सौन्दर्य करण के लिए  किशन कपूर जी ने दस लाख रुपये स्वीकृत किये । पत्र में वर्णित तथ्यो के आधार पर निदेशक महोदय से सादर अनुरोध किया गया है कि संस्था की हार्दिक इच्छा है चूंकि परम आदरणीय  चन्द शेखर जी भारत वर्ष के प्रधानमन्त्री रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं जंगल हरित क्रांति के निमित्त उनकी पालमपुर में यह याददाश्त जुड़ी है । ऐसे में संलग्न प्राकलन के आधार पर यहाँ इनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए धन राशि स्वीकृत करने की कृपा करें ।

कोई टिप्पणी नहीं