ओपन और 40+ में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी बने विजेता। - Smachar

Header Ads

Breaking News

ओपन और 40+ में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी बने विजेता।

 ओपन और 40+ में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी बने विजेता।


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर देहरी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से दूसरा बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थानीय स्कूल मैदान में बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित किया गया। इस मौके पर पंकज हैप्पी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में 20 टीमों ने जबकि 40+ में आठ टीमों ने भाग लिया।टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में ईशान और मोहित (नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब) की जोड़ी ने विजेता व नंदू ओर कालू स्पोर्ट्स क्लब देहरी की जोड़ी उपविजेता रही। जबकि 40+ वर्ग में रविकांत और राजेश स्पोर्ट्स क्लब नूरपुर विजेता रहे और वीरेंद्र ओर नितिन स्पोर्ट्स क्लब देहरी उपविजेता रहे। आयोजन कमेटी द्वारा विजेताओं को ₹3100/- और उपविजेताओं को ₹2100/- की नकद राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

क्लब के प्रधान रविंद्र शर्मा ने बताया कि यह टूर्नामेंट क्लब की ओर से दूसरा आयोजन था, जो बेहद सफल रहा। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से दूर रखना और खेलों को बढ़ावा देना है ताकि हमारे क्षेत्र के बच्चे भी हिमाचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं