राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन नूरपुर में सम्पन्न — शताब्दी वर्ष की हुई भव्य शुरुआत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन नूरपुर में सम्पन्न — शताब्दी वर्ष की हुई भव्य शुरुआत
(नूरपुर : विनय महाजन ) नूरपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नूरपुर जिला की ओर से जसूर खंड द्वारा विजयदशमी उत्सव शताब्दी वर्ष 2025 के उपलक्ष में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में पथ संचलन सदवां कस्बे की काली माता मंदिर से होता हुआ सदवां बाजार तक किया गया।इस दौरान लोगो ने जगह जगह स्वयंसेवको पर फूल बरसाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विश्व बंधु भारद्वाज ने की !इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर प्रांत कार्यवाह डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर संक्षिप्त वर्णन प्रस्तुत किया! उन्होंने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के तहत सात प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे! जिनकी श्रृंखला विजयदशमी 2026 तक चलेगी! उन्होंने कहा आज का आयोजन इस श्रृंखला का प्रथम कार्यक्रम है! इसके बाद विशाल गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा! जिसके तहत प्रत्येक घर तक पहुंचकर संघ के पंच परिवर्तन बिषय समरसता ,स्व का बोध, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन एवं नागरिक कर्तव्य को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा !तीसरे चरण में प्रत्येक मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे! जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी! कार्यक्रम में 335 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया! जिसमें 54 मातृशक्ति के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे!
कोई टिप्पणी नहीं