एम.सी.एम. डी.ए.वी. सी.से. प. विद्यालय, बाघनी (नूरपुर) में ‘रन फॉर डी.ए.वी.’ का भव्य आयोजन
एम.सी.एम. डी.ए.वी. सी.से. प. विद्यालय, बाघनी (नूरपुर) में ‘रन फॉर डी.ए.वी.’ का भव्य आयोजन
नूरपुर: विनय महाजन
नूरपुर एम. सी एम डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक विद्यालय, बाघनी (नूरपुर) में आज “रन फॉर डी.ए.वी.” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय प्रबंधन कमेटी की सदस्या सोनिका पुरी ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में शिरकत की।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम और ट्रैफिक पुलिस के कर्मी भी विद्यालय में उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा 269 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, खेल भावना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एम.आर.राणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। विद्यार्थियों ने निर्धारित मार्ग पर दौड़ लगाई और “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है” का संदेश दिया। दौड़ के दौरान छात्रों में ऊर्जा, उत्साह और अनुशासन का सुंदर संगम देखने को मिला। इस दौड़ को दो वर्गों जुनियर और सीनियर वर्गों में करवाया गया । इसमें भी लड़के और लड़कियों की दौड़ अलग- अलग समूहों में करवाई गई। इस दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग लड़कियों में मानवी कक्षा आठवीं ,'सी' ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मानवी कक्षा सातवीं 'अ'ने दूसरा और अक्षिता कक्षा छठी 'सी'ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग लड़कियों में अर्शिया कक्षा दसवीं 'सी'ने पहला रूहानी कक्षा दसवीं 'सी'ने दूसरा तथा अभिलाषा कक्षा दसवीं 'सी'ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जुनियर वर्ग लड़कों में मासूम अली कक्षा सातवीं 'बी'ने प्रथम स्थान आरव कक्षा आठवीं 'सी'ने दूसरा और मनमीत कक्षा आठवीं 'बी'ने तीसरा स्थान झटका। सीनियर वर्ग लड़कों में शौर्य चिब कक्षा ग्यारहवीं 'अ' ने पहला स्थान आयुष धीमान कक्षा दसवीं 'बी'ने दूसरा तथा आदर्श जसवाल कक्षा ग्यारहवीं 'अ'ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया , सभी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को फल और जूस भी वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं