अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से स्थानांतरित करने का निर्णय अनुचित – विधायक इन्द्र सिंह गांधी
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से स्थानांतरित ना करने को विधायक इंद्र सिंह गाँधी की अध्यक्षता मे भाजपा एवं विभिन्न संस्था के लोगो ने सौंपा ज्ञापन
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से स्थानांतरित करने का निर्णय अनुचित – विधायक इन्द्र सिंह गांधी
कहा, सरकाघाट में खोले नया संस्थान, मेडिकल अटल विश्वविद्यालय जनहित को ध्यान रखते मेडिकल कॉलेज के पास ही बनना चाहिए
नेरचौक : अजय सूर्या /
बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकारघाट स्थानांतरित करने की सरकार की मंशा को क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय करार दिया है। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा है।
विधायक गांधी ने कहा कि नेरचौक क्षेत्र में पहले से ही मेडिकल कॉलेज संचालित है और वहीं पर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए लगभग 200 बीघा उपयुक्त भूमि ग्राम पंचायत के मांडल, माहोल मांडल के मुंडापर नामक स्थान में उपलब्ध है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करना तर्कहीन और जनता के हितों के विपरीत होगा। मेडिकल कॉलेज से इस जगह की दूरी सिर्फ 2:50 किलोमीटर ही बनती है जहां पानी की सुविधा और अन्य सुविधाएं भी भरपूर है l
उन्होंने कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी, बल्ह विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है। इसे नेरचौक से हटाने से न केवल क्षेत्र की जनता को असुविधा होगी बल्कि क्षेत्र के विकास कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। नेर चौक जो है वह मंडी जिला के साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश का एक केंद्र जैसा पड़ता है जिसमें पूरे हिमाचल के लोगो को आने जाने में सुविधा है l
इन्द्र सिंह गांधी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य नेरचौक में ही शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि मंडी और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों तथा आम जनता को इसका लाभ मिल सके।
वही इंदर सिंह गांधी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हम एक मांग पत्र आपको बल्कि जनता की तरफ से सपना चाहते हैं उसमें मेडिकल अटल यूनिवर्सिटी को स्थानांतरित करने पर रोक लगाई जाए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आइये मगर जब मै कार्यक्रम में गया तो मुझे बैठने के लिए उपयुक्त स्थान के ऊपर कुर्सी तक नहीं थी बाद में जिला उपयुक्त महोदय ने स्थानीय विधायक होने के नाते मुझे उपयुक्त स्थान के ऊपर बिठाया l उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मैं स्थानीय विधायक हूं, जनता ने चुनकर भेजा है और स्थानीय बल्ह की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं l
बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि *कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भीड़ झूठ नहीं पाए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को बुला बुलाकर जबरदस्ती वहां पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़ा किया गया, उससे ज्यादा तो भाजपा के कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए ही मौजूद थेl* उन्होंने कहा कि हर वर्ग चाहता है कि आज मेडिकल अटल यूनिवर्सिटी नेर चौक में ही बने l
इस अवसर पर भाजपा नेरचौक मंडल अध्यक्ष कुलदीप, बल्ह मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा,महामंत्री पवन कुमार जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया ,अंजना रावत, मनीष, , ऋषभ उपस्थित रहे l
कोई टिप्पणी नहीं