राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
नेरचौक : अजय सूर्या /
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में आज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के कॉपरेटिव निदेशक श्री लाल सिंह कौशल रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री कौशल ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में प्रेरक शब्दों में संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का मूल आधार हैं, बल्कि ये अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। प्रतियोगिता का समापन आगामी दिनों में विजेताओं को पुरस्कृत कर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं