मुख्यमंत्री ने करसोग में 188 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री ने करसोग में 188 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

 मुख्यमंत्री ने करसोग में 188 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज करसोग क्षेत्र के लोगों को 188.8 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित कीं। उन्होंने 34.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन, 1.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विषय वस्तु विशेषज्ञ बागवानी कार्यालय भवन, 29.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक केन्द्र त्रिमन, 90.11 लाख रुपये की लागत से माहुनाग मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्य, 71.57 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत मैंधी के कार्यों, 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केन्द्र भंथल, 32.74 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत सामुदायिक केन्द्र सुई कुफरीधार तथा 13.75 लाख रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन में अपना पुस्तकालय का लोकार्पण किया।

उन्होंने करसोग और आसपास के गांवों के लिए 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मल निकासी प्रणाली, 31.80 लाख रुपये की लागत से भखरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क के स्तरोन्नयन, 13.18 करोड़ रुपये की लागत से खील से भगेलू सड़क के स्तरोन्नयन, 19.75 करोड़ रुपये की लागत से खील से भगेलू (केलोधार गर्जूब) सड़क के स्तरोन्नयन, 11.06 करोड़ रुपये की लागत से छलोग से बघैल सड़क तथा 18.60 करोड़ रुपये की लागत से केलोधार से सैंज सड़क के स्तरोन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।


कोई टिप्पणी नहीं