साली ने जीजा को शादी के लिए किया मना,जीजा ने साली और साले को मार डाला - Smachar

Header Ads

Breaking News

साली ने जीजा को शादी के लिए किया मना,जीजा ने साली और साले को मार डाला

साली ने जीजा को शादी के लिए किया मना,जीजा ने साली और साले को मार डाला

'दीदी को धोखा नहीं दे सकती..' 'ना' सुनते ही जीजा ने किया मर्डर 

गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति का दिल अपनी साली पर आ गया था. वह उसे अश्लील मैसेज भेजा करता था. मगर साली के मन में उसके लिए कोई प्यार नहीं था. वह उसे बस अपना जीजा ही मानती थी.

साली अपने भाई की शादी की शॉपिंग के लिए मां और भाई के साथ सूरत से प्रयागराज आई थी. 8 अक्टूबर के दिन जीजा ने अचानक सबके सामने माँग रखी और बोला, "मैं साली से शादी करना चाहता हूँ." यह सुनकर सभी सन्न रह गए. विवाद के बाद जीजा का माथा ऐसा ठनका (यानी गुस्सा इतना बढ़ा) कि उसने साली और साले को मार डाला. वहीं, सास को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं