अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद स्वामी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद स्वामी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ
( नूरपुर: विनय महाजन ) नूरपुर स्वामी विवेकानंद जैसे महानुभावों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् निरंतर आगे बढ़ रही है। आज के दौर में युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का पालन कितना आवश्यक है l इस विषय पर चिंतन हेतु जागरूक करने का लक्ष्य लेकर विद्यार्थी परिषद् चल रही हैl अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रांत में करवाया गयाl जिसमें अभाविप संगठनात्मक जिला नूरपुर से भी विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला से कुल 600 के लगभग विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया l जिनमें 554 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा के लिए नूरपुर, इंदौरा, जसूर, चुबाड़ी सहित कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें अभाविप नूरपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अच्छे ढंग से परीक्षा का आयोजन करवाया। यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक प्रशांत रघुवंशी ने बताया कि परीक्षा में जिला स्तर पर पहले आठ स्थानों पर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नकद पुरस्कार राशि, मेरिट प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं