हलाण-1 के गांव चरानग में व्यक्ति की गिरने से मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

हलाण-1 के गांव चरानग में व्यक्ति की गिरने से मौत

हलाण-1 के गांव चरानग में नेपाली मूल के व्यक्ति की गिरने से मौत 

मनाली ( ओम बौद्ध )

ग्राम पंचायत हलाण-1 के गांव चरानग में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बगीचे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना पतलीकूहल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रधान ने पुलिस को दूरभाष द्वारा सूचना दी कि गांव चरानग में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है।

सूचना मिलते ही पतलीकूहल पुलिस टीम मौके पर पहुंची । जांच के दौरान पाया गया कि नेपाली मूल का एक व्यक्ति सड़क से करीब 25-30 फुट नीचे बगीचे में गिरा हुआ था। व्यक्ति को बाहर निकालकर जब मौके पर मौजूद लोगों की उपस्थिति में जांच की गई तो वह मृत पाया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने से इंकार किया। शव पर गिरने के कारण चोटों और खरोंचों के निशान पाए गए हैं। मृतक का शव पहचान हेतु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में सुरक्षित रखा गया है।पोस्टमार्टम करवाकर रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। प्रारंभिक जांच के अनुसार व्यक्ति की मृत्यु गिरने से हुई प्रतीत हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं