धर्मशाला में प्रदेश के सभी पेंशनर्स संगठन एक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 17अक्टूबर को धर्मशाला में आंदोलन करेंगे - Smachar

Header Ads

Breaking News

धर्मशाला में प्रदेश के सभी पेंशनर्स संगठन एक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 17अक्टूबर को धर्मशाला में आंदोलन करेंगे

धर्मशाला में प्रदेश के सभी पेंशनर्स संगठन एक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 17अक्टूबर को धर्मशाला में आंदोलन करेंगे  


 नूरपुर : विनय महाजन /

                              प्रदेश मे सभी पेंशनर संगठनों ने आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अपने अधिकारों के लिए 17 अक्टूबर को धर्मशाला में आंदोलन करने का निर्णय किया है l यह निर्णय आज  नूरपुर में आयोजित हिमाचल गर्वनमेंट पेंशनर एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने कहा कि अब सरकार के खिलाफ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर के नीचे मोर्चा खोल दिया जाएगाl  व्यवस्था परिवर्तन करने वाली सरकार में पेंशनरो को अब गम के प्याले और नहीं पीने पड़ेंगे l गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर संगठन पिछले काफी समय से अपनी मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाते आ रहे हैं लेकिन सरकार के पेंशनर विरोध व अड़ियल रवैये से तंग आकर अब पेंशनरों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर संगठनों ने संयुक्त संघर्ष समिति का गठन करके सुरेश ठाकुर को संयुक्त संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना है व उनके नेतृत्व में 17 अक्टूबर को धर्मशाला से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की रणनीति के बाद यह तय किया गया  कि 17 अक्टूबर को लगभग 11 बजे शहीद स्मारक धर्मशाला में धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार पेंशनर की लंबित मांगों को स्वीकार नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रदेश में आज के दौर में पेंशनर मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है जिस कारण संघ अब सरकार से टकराने के मूड की रणनीति तय कर चुका है l इस बैठक में सतीश शर्मा, रमेश शर्मा, इंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, कुशल पठानिया, आरसी शर्मा, चैन सिंह, विनोद शर्मा, रजनी कुमार शर्मा, आरके गुप्ता सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं