धर्मशाला में कॉमेट मेन्सा का शानदार प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

धर्मशाला में कॉमेट मेन्सा का शानदार प्रदर्शन

धर्मशाला में कॉमेट मेन्सा का शानदार प्रदर्शन

(फतेहपुर: बलजीत ठाकुर )

कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर-19 वेटलिफ्टिंग एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया, जो धर्मशाला में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक तथा तीन विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक ने रजत पदक और दो ने कांस्य पदक जीते।

कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल में एक सुसज्जित वेटलिफ्टिंग अकादमी भी संचालित है, जहाँ विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरणों एवं प्रशिक्षित कोचों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाता है।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री वासु सोनी, प्रधानाचार्य श्री मृदुल सोनी और उप-प्रधानाचार्य श्रीमती साक्षी माहाजन ने विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं