नूरपुर: कार और मोटर साइकिल की टक्कर, एक सवार की मृत्यु दूसरा घायल
नूरपुर: कार और मोटर साइकिल की टक्कर, एक सवार की मृत्यु दूसरा घायल
(नूरपुर : विनय महाजन) नूरपुर बीती रात नूरपुर क्षेत्र के गांव टडल एरिया में आमने सामने एक कार और मोटर साइकिल मे आमने सामने जबरदस्त टकर हो गई lइस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जिनको मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में उपचार के लिए भेजा गयाl मोके पर उपस्थित लोगों ने इस मामले की सूचना नूरपुर पुलिस को दी l सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ट्रैफिक भी के साथ मौके पर पहुंची l एक्सीडेंट का जायजा लिया गया l यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान देते हुए बताया कि इस मामले में मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति चंद्रप्रकाश पुत्र रोशन लाल निवासी सोयला (जोंटा)19 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा दूसरा सवार लक्ष्मण पुत्र विजय कुमार निवासी खजिया( खेल) 18 साल उम्र जो इस हादसे में घायल हुआ था अभी उपचारधीन है l यह दुर्घटना बीती रात 7:30 और 8:00 बजे के बीच की है l मोटरसाइकिल का नंबर RJ -19S U 8511 है इसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया हैl कार चालक रक्षपाल सिंह पुत्र मगधर सिंह निवासी जोंटा जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश को मोके पर गिरफ्तार करके कार को अपनी कस्टडी मे ले लिया है l कार का नंबर एच पी 38H 5200 है l यह मामला नूरपुर पुलिस स्टेशन मे एफ आई आर 207/25/ अंडर सेक्शन 281.125ा व 106 बी एन एस व 187 एम वी एक्ट मे दर्ज करने के वाद मामले की छानवीन शुरू कर दी गईं है l मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर संस्कार के लिए शव परिवार को सौफ दिया गया है l
कोई टिप्पणी नहीं