गाडागुसैनी में कॉलेज भवन निर्माण की मांग को लेकर छात्रों व नौजवानों की विशाल रैली - Smachar

Header Ads

Breaking News

गाडागुसैनी में कॉलेज भवन निर्माण की मांग को लेकर छात्रों व नौजवानों की विशाल रैली

 गाडागुसैनी में कॉलेज भवन निर्माण की मांग को लेकर छात्रों व नौजवानों की विशाल रैली, 15 दिन में कार्य शुरू न होने पर भू-हड़ताल की चेतावनी


मंडी : अजय सूर्या /

गोहर उपमंडल के कॉलेज भवन निर्माण कार्य में हो रही देरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों और नौजवानों ने गाडागुसैनी में एक विशाल रैली का आयोजन किया। रैली महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर बाजार से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची, जहां यह जनसभा में परिवर्तित हो गई।जनसभा को महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष डोला सिंह, सचिव जियालाल, उपाध्यक्ष भवानी, नौजवान सभा राज्य सचिव महेंद्र सिंह राणा तथा एसएफआई राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कॉलेज भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। बिना शटरिंग के सरिए लटक रहे हैं और विभागीय लापरवाही साफ झलक रही है।


नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने गाडागुसैनी की जनता के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान विभाग और ठेकेदारों ने सरकारी सीमेंट व सरिए का दुरुपयोग किया, जबकि लोक निर्माण विभाग ने शत-प्रतिशत ₹5 करोड़ खर्च होने का दावा किया है। असल में, मुश्किल से ₹1 करोड़ का भी काम हुआ है।


वक्ताओं ने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने करीब छह महीने पहले कॉलेज भवन के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का वादा किया था, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। छात्रों ने कहा कि सरकार और अधिकारी जनता को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए अब आंदोलन अपरिहार्य हो गया है।


छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार और अधिशासी अभियंता बंजार को चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो 30 अक्टूबर को सामूहिक भू-हड़ताल की जाएगी और आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।


जनसभा में ग्राम पंचायत थाचाधार के पूर्व प्रधान मेघ सिंह, किसान सभा संयोजक हीरालाल, चंद्रेश डोगरा सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे। नेताओं ने आम जनता से अपील की कि वे इस संघर्ष में आगे आकर कॉलेज भवन निर्माण के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करें।

कोई टिप्पणी नहीं