घर लौटते समय लापता हुई महिला, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट
शांति निकेतन से घर लौटते समय लापता हुई महिला, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट
( मंडी:अजय सूर्या ) बल्ह उपमंडल के खखरियाना गांव की एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोमल शर्मा पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव व ডাক खखरियाना, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने अपने माता-पिता सहित थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में कोमल शर्मा ने बताया कि दिनांक 14 अक्तूबर 2025 को उनकी पत्नी गीतांजलि शर्मा दोपहर करीब 1 बजे शांति निकेतन से अपने घर खखरियाना के लिए निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं। जब उन्होंने करीब शाम 7:30 बजे गीतांजलि के मोबाइल नंबर 8219842726 पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्विच ऑफ मिला
परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन गीतांजलि शर्मा और उनकी तीन वर्षीय बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने पुलिस से दोनों की तलाश में सहायता की मांग की है।
गीतांजलि शर्मा की पहचान के लिए बताया गया है कि उनकी लंबाई लगभग 5 फुट 6 इंच है और वे सलवार-कमीज़ तथा लाल रंग की स्वेटर पहने हुए थीं।
थाना प्रभारी बल्ह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तफ्तीश का जिम्मा एएसआई सुरेन्द्र पाल को सौंपा गया है। साथ ही सभी थानों और चौकियों को ईमेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है।
पुलिस ने शिकायतकर्ता को यह भी हिदायत दी है कि यदि गीतांजलि शर्मा या उनकी बेटी की दस्तयाबी होती है, तो इसकी सूचना तुरंत थाना बल्ह के दूरभाष नंबर 01905-242268 पर दें।
कोई टिप्पणी नहीं