आपदा प्रबंधन पर जन संपर्क विभाग ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा प्रबंधन पर जन संपर्क विभाग ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

 आपदा प्रबंधन पर जन संपर्क विभाग ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई। कलाकारों ने लोगों को बताया कि घर बनाने से पहले उस स्थान की जांच करवाना और विशेषज्ञ की सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है। मकान के लिए ऐसी जगह का चयन करें, जिसकी ढलान 30 से 40 मीटर से अधिक न हो, तथा नदी-नालों से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर ही घर बनाएं।कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने भूकंप के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी।आपदा प्रबंधन पर इस विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आज जोंटा और नागनी पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी लोगों तक पहुंचाई गई।इस अवसर पर जोंटा पंचायत की प्रधान रमना देवी तथा नगानी पंचायत की प्रधान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं