अशोक धम्म विजयदशमी एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

अशोक धम्म विजयदशमी एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

 अशोक धम्म विजयदशमी एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

आज अम्बेडकर भवन सुल्तानपुर चम्बा में अशोक धम्म विजयदशमी एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन अनुसूचित जाति कल्याण संघ द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान माननीय उपायुक्त महोदय चम्बा श्री मुकेश रेपसवाल जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहें । 

सर्वप्रथम उपायुक्त महोदय ने अम्बेडकर भवन सुल्तानपुर में नूतन स्थापित की गईं बाबा साहिब डाo भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। 

अनावरण के उपरांत उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहिब अमर रहें के नारों से पूरा वातावरण भीममय कर दिया। उसके बाद बाबा साहिब की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। 

दीप प्रज्जवलन करके बाबा साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

कार्क्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखेl 

बाबा साहिब व महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला।

 मुख्यातिथि माननीय उपायुक्त श्री मुकेश रेपसवाल जी ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रसार पर बल दिया और कहा की संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शिक्षा के प्रचार पर कार्य करना चाहिए।

इस कार्क्रम में सरस्वती संगीत कला अकादमी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूबसूरत प्रस्तुति दी गईं जिससे इस कार्यक्रम को चार चाँद लग गए।

प्रमुख वक्तायों में  डीपी चंद्रा जी,  जीतेश्वर सूर्या जी, दिल्ली से आए एडवोकेट  भीम प्रकाश बौद्ध व  नीलम बौद्ध जी, धनस्वरुप भंते जी,  अरविन्द बौद्ध जी,  केशव राम जी सयुंक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चम्बा,  शिचरण चंद्रा जी व  अनूप राही जी शामिल रहे।  

अंत में  के एल शाह, अध्यक्ष अनुसूचित जाति कल्याण संघ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।  

प्रीति भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं