शिक्षा और समाज सेवा का संगम - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा और समाज सेवा का संगम

 शिक्षा और समाज सेवा का संगम: मेघना महाजन एम सी एस और इनर व्हील क्लब की प्रधान नीति महाजनकी टीम के संयुक्त नेतृत्व से सामाजिक बदलाव को मिली नई दिशा 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आज के दौर मे उल्लेखनीय योगदान देते हुए मुख्याध्यापिका मेघना महाजन एम सी एस और इनर व्हील क्लब प्रधान नीति महाजन की टीम ने समाज में एकता और सहयोग और प्रतिबद्धता का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए सामाजिक कल्याण और जनसेवा को एक साझा उद्देश्य के रूप में अपनाया है। इतना नहीं आज के दौर में शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में दोनों पहलुओं को समाज के बीच जागरूक करने का भी प्रयास किया है l उनकी इस सोच से शायद समाज में कुछ सुधार आ सके l मुख्याध्यापिका मेघना महाजन केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की प्रतीक हैं बल्कि उन्होंने सदैव युवा मनों को दिशा देने व नैतिक मूल्यों को स्थापित करने और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेकर एक प्रेरक नेतृत्व का परिचय दिया है। उधर इस मामले मे इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की प्रधान नीति महाजन ने समूह की प्रमुख के रूप में व महिलाओं को समाज सेवा और विभिन्न चैरिटेबल अभियानों से जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभाने मे कॉफी मशक्त की है l उनका उद्देश्य महिलाओं में सहयोग व मित्रता और जागरूकता की भावना को सशक्त करना है। एम सी एस और इनर व्हील क्लब जैसी संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से शिक्षा व महिला सशक्तिकरण व स्वास्थ्य और सामुदायिक एवं विकास से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव कई गुना बढ़ा है। इन पहलों के माध्यम से समाज के बड़े वर्ग को लाभ पहुँच रहा है और स्थायी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज के दौर में नारी शक्ति अगर एकजुट हो जाए तो इस मामले में समाज में कई परिवर्तन कर सकती है lयह साझेदारी एकता, करुणा और प्रभावशाली नेतृत्व का एक बेहतरीन उदाहरण है जो आने वाले दिनों मे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में निरंतर प्रेरणा देती है।

कोई टिप्पणी नहीं