17 अक्टूबर को 11 के वी एग्रो फीडर की सप्लाई बंद रहेगी
17 अक्टूबर को 11 के वी एग्रो फीडर की सप्लाई बंद रहेगी
नूरपुर : विनय महाजन /
विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि 17 अक्टूबर शुक्रवार को 11केवी एग्रो फीडर के तहत तारों के रख रखाब व पेडों की टहनीयों की कटाई के चलते जाच्छ ,बौड व जसूर आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस मामले मे उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं