राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में केंद्रीय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में केंद्रीय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में केंद्रीय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


 रिवालसर : अजय सूर्या /

राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र संघ गठन समिति द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप ने की। इस अवसर पर उन्होंने मेरिट के आधार पर चयनित पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधियों तथा विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।



इस अवसर पर कला स्नातक तृतीय वर्ष की पूजा शर्मा ने अध्यक्ष, वाणिज्य स्नातक तृतीय वर्ष के प्रणव ने उपाध्यक्ष, कला स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रियानी शर्मा ने सचिव तथा वाणिज्य स्नातक द्वितीय वर्ष की तृप्ता देवी ने संयुक्त सचिव का पद ग्रहण किया। इसके बाद कला व वाणिज्य संकाय के कक्षा प्रतिनिधियों के साथ-साथ खेलकूद, संस्कृतिक एवं विभिन्न इकाइयों व क्लबों के मनोनीत सदस्यों ने भी शपथ ली।



प्राचार्य डॉ. के. सी. कश्यप, उप प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार तथा समिति समन्वयक ब्रज नंदन ने नवगठित केंद्रीय छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



इस अवसर पर समिति सदस्य प्रो. अंजलि परमार, प्रो. मेहर चंद, प्रो. सूरज मणि, प्रो. यश पाल, प्रो. कुलदीप कुमार, प्रो. रमणीक शर्मा, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष श्री खेम चंद सहित महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं