राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “हिमाचल प्रदेश व भारत के वन्यजीव” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “हिमाचल प्रदेश व भारत के वन्यजीव” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “हिमाचल प्रदेश व भारत के वन्यजीव” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देशन व प्राणी विज्ञान विभाग में कार्यरत शिक्षक व कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिलजीत सिंह द्वारा “हिमाचल प्रदेश व भारत के वन्यजीव” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज कंपटीशन ) का आज एक आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक द्वारा प्राचार्य, शिक्षकों, प्रतिभागियों व विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व इसके नियमों के बारे में जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों की चार टीम ने भाग लिया जिसमें एक टीम में तीन विद्यार्थी मौजूद रहे । प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल व भारत के वन्य जीवों से संबंधित राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण, जीव मंडल रिजर्व, जंतुओं की विविधता, खतरे में पड़ी व विलुप्त प्रजातियां, वन्यजीवों से संबंधित संस्थाए, महत्वपूर्ण वन्यजीव व उनकी सुरक्षा आदि से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए । इस प्रतियोगिता की कुल टीम में से “टीएम सी” (संदीप कौर- बीवोक प्रथम सेमेस्टर, प्रांजल- बीए प्रथम वर्ष व आयुष-बीए प्रथम वर्ष) ने 65 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, “टीम बी”(सुप्रिया -बीएससी प्रथम वर्ष, सिमरन-बीएससी प्रथम वर्ष व कीर्ति- बीएससी प्रथम वर्ष) 60 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही और “टीम ए” (विजय कुमार- बीए द्वितीय वर्ष, अतिशा- बीए द्वितीय वर्ष, अंकित शर्मा -बीए द्वितीय वर्ष) ने 50 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया व प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनकी सराहना भी की । अंत में इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया में इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक, वन्यजीवों बारे जागरूकता हेतु आवश्यक व मनोरंजक बताया और आगे भी इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की अपनी इच्छा जताई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में संयोजक द्वारा प्राचार्य, शिक्षकों, प्रतिभागियों व उपस्थित रहे अन्य विद्यार्थियों का धन्यवाद कर उनका अभिवादन व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं