राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “डिजिटल वन्यजीव‌ छायाचित्र प्रतियोगिता” का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “डिजिटल वन्यजीव‌ छायाचित्र प्रतियोगिता” का आयोजन

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “डिजिटल वन्यजीव‌ छायाचित्र प्रतियोगिता” का आयोजन 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “डिजिटल वन्यजीव छायाचित्र प्रतियोगिता” (डिजिटल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कंपीटीशन) का आज एक आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देशन तथा प्राणी विज्ञान विभाग में कार्यरत शिक्षक व कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिलजीत सिंह द्वारा करवाया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने कुछ दिन पहले अपने मोबाइल अथवा डिजिटल कैमरे से खींचे गये विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों (इनवर्टेब्रेट्स व कोर्डेट्स) के डिजिटल फोटोग्राफ़्स को इस कंपटीशन के लिए जमा करवाया व उनके द्वारा खींचे गए वन्यजीवों के छायाचित्रों को प्रमाणिक रिकॉर्ड्स तिथि व स्थान सहित विवरण में शामिल किये गये । सभी प्रतिभागियों के डिजिटल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ्स को प्लेट्स में लगाकर उन्हें इंटरएक्टिव डिस्प्ले डिजिटल बोर्ड पर विशेषज्ञों, प्रतिभागियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिखाया गया । उसके पश्चात इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल / विशेषज्ञों की भूमिका निभा रहे डॉ दिलजीत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, प्राणी विज्ञान विशेषज्ञ तथा डॉ अनिल कुमार ठाकुर, प्राचार्य व वनस्पति विज्ञान विशेषज्ञ द्वारा वन्यजीवों के छात्रचित्रों को देखकर उनका प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयन किया । इस प्रतियोगिता के कुल प्रतिभागियों में से सुप्रिया (बीएससी प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान हासिल किया, विवेकिता (बीए द्वितीय वर्ष) दूसरे स्थान पर रही तथा सिमरन (बीएससी प्रथम वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों का इस गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन किया गया व उनके द्वारा खींचे गए फोटोग्राफस की सराहना भी की । कार्यक्रम के अंत में संयोजक द्वारा प्राचार्य, शिक्षकों, प्रतिभागियों व विद्यार्थियों का धन्यवाद कर उनका अभिवादन व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं