प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी की रणनीति बैठक मे फिर उठा ‘धरती पुत्र’ उम्मीदवार का मुद्दा - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी की रणनीति बैठक मे फिर उठा ‘धरती पुत्र’ उम्मीदवार का मुद्दा

 प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी की रणनीति बैठक मे फिर उठा ‘धरती पुत्र’ उम्मीदवार का मुद्दा


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा के घर पर फतेहपुर के दिग्गज भाजपा नेताओं की बैठक ने नए सियासी संकेत देखने को मिले हैं की क्या इस बार 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा “धरती पुत्र” उम्मीदवार पर दांव लगाएगी? या फिर एक वार 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुख देना पड़ेगा अगर भाजपा हाई कमान फिर किसी को बाहर से भाजपा का प्रत्याशी मैदान में उतरता है l

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहाँ पिछले उन्नीस वर्षों से भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई हैऔर अब फिर एक वार चर्चा में है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डॉ. राजन सुशांत के बाद से पार्टी इस सीट पर लगातार हार झेलती आ रही है।स्थानीय स्तर पर “धरती पुत्र” यानी फतेहपुर से ही ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार की मांग हर चुनाव में उठती रही है।अब 2027 के चुनावों को देखते हुए फतेहपुर के वरिष्ठ भाजपाई एकजुट होते नज़र आ रहे हैं। यह वैठक भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता मदन राणा के आवास पर हुई इस बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर चर्चा की गईं l राजनीतिक हलकों में बीजेपी की इस बैठक को “स्थानीयता” के एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि शायद इस बार फतेहपुर में “धरती पुत्र” की आवाज़ पहले से कहीं ज़्यादा बुलंद होंगी l उधर राजन सुशांत के पुत्र धैर्य सुशांत भी जो इस समय भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता है उन्होंने भी 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी हाई कमान के समक्ष अपना भाजपा प्रत्याशी के रूप में टिकट लेने के लिए भाजपा हाई कमान से आग्रह करना हैl फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र हिमाचल का ऐसा क्षेत्र है जहां भाजपा की स्थिति एक अनार सौ बीमार वाली टिकट प्रत्याशियों की लाइन को लेकर क्षेत्र में चर्चित है l 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ती तो शायद राकेश पठानिया आज विधानसभा में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक होते हैं l फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानियों को धरतीपुत्र समझकर चुनाव जीत कर फतेहपुर से कांग्रेस का विधायक बनाया l ऐसी चर्चाएं राजनीतिक फतेहपुर क्षेत्र में चर्चित हैं और बीजेपी कुल में में यह चर्चा का विषय बना हुआ है अगला भाजपा का प्रत्याशी धरतीपुत्र होगा क्या?

कोई टिप्पणी नहीं