अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चाइल्ड हेल्पलाइन ज़िला प्रभारी मनमोहन चौधरी को किया गया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चाइल्ड हेल्पलाइन ज़िला प्रभारी मनमोहन चौधरी को किया गया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संस्था शांति फाउंडेशन ने अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह कार्यक्रम मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा व संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 लोगों कों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी भी एक थे।
जिला कांगड़ा मे बेटियों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए मनमोहन चौधरी ने चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा मे रहकर अपनी टीम के सहयोग से काफ़ी एहम योगदान दिया है, काफ़ी बालिकाओं की शिक्षा हेतु उनका दाखिला स्कूल मे करवाया जो या तो स्कूल छोड़ चुकी थी या कभी स्कूल नहीं गई थी। इसके अलावा ऐसी बेटियां जो अपने ही घर मे अपनों द्वारा शोषण की शिकार हुई या बाल मजदूरी या बाल भिक्षावृति की शिकार थी उन्हें दलदल से निकाल कर बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालिका आश्रम मे पहुंचाया। मनमोहन चौधरी ने बताया वो अक्सर स्कूल, पंचायत, कॉलेज आईटीआई बस स्टैंड और स्लम एरिया मे जाकर बाल अधिकारों के बारे मे जागरूक करते रहते हैँ, जिला कांगड़ा मे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम हर महीने लगभग 15-20 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते है जिसमे, बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, बाल यौन शोषण, सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श, नशा निवारण, साइबर सुरक्षा एवं वचाव, बाल भिक्षावृति, बाल मजदूरी, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ जागरूक करते रहते है, साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बालक-बालिकाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारें मे जागरूक करते हैँ । इसके साथ ही कई बालिकाओं कों सरकार की योजनाओं से जोड़ने मे मदद की है।
सम्मान मिलने पर मनमोहन चौधरी ने बताया कि यह सम्मान पूरी चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के लिए समर्पित है जोकि 24 घण्टे बाल संरक्षण मे अपनी एहम भूमिका निभाते हैँ।
मनमोहन चौधरी ने आम जनमानस एवं ज़िलें की समस्त बेटिओं से आह्वान किया है कि अगर कोई भी बालिका अपने आप कों घर, स्कूल, बस स्टैंड या किसी पब्लिक प्लेस या कहीं भी असुरक्षित पाती है, या उसे कोई गलत तरीके से छूता है या उसका पीछा करता है, किसी तरह की छेडछाड़ करता है या मोबाइल पर गंधी व अश्लील सामग्री प्रेषित करता है, तो उसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें। ऐसे संवेदनशील मामलों मे सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतया गुप्त रखी जाती है, और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाती है, अतः घवराय नहीं और बिना डरे अपने ऊपर हुए शोषण की सूचना दें।


कोई टिप्पणी नहीं