14 अक्तूबर को सिद्धपुर सब स्टेशन के तहत बिजली बंद रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

14 अक्तूबर को सिद्धपुर सब स्टेशन के तहत बिजली बंद रहेगी

 14 अक्तूबर को सिद्धपुर सब स्टेशन के तहत बिजली बंद रहेगी 


धर्मशाला सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सिद्धपुर सन्तोष कुमार ने सूचित किया है कि 33/11 के.वी सिद्धपुर सब स्टेशन में आवश्यक रखरखाब हेतु 14 अक्तूबर को सुबह 09:00 से कार्य समाप्त होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान फतेहपुर, सिद्धपुर, सुक्कड, होडल, घुरलूनाला, उपाहू, होटल क्लब मोहिन्द्रा,सिद्धबाडी, बागनी, तपोवन, रंसा, बरवाला, झिओल, रक्कडबल्ला, हिमुडा कार्यलय रक्कड़, योल, योल बाज़ार, नरवाणा, लहेसर, बनोरडू, तगरोटी, रमेढ, सिद्धपुर, मोहली (यूनिवर्सिटी), खनियार, सोकनी-दा-कोट, टिल्लू पटोला, दाङनू, चोहला, कंडी, धँलू, रिन्ना, डिक्टु, दाडी, हब्बङ, पासू, शीला, अप्पर दाड़ी, अप्पर बडोल, हब्बड, इंद्रुनाग, बनगोटू, गमरु, आदि गावों मे बिजली बंद रहेगी।  

 मौसम खराब रहने पर कार्य अगले दिन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं