300 फूलों के पौधों का वितरण करके दिया ग्रीन एंड क्लीन दीपावली का संदेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

300 फूलों के पौधों का वितरण करके दिया ग्रीन एंड क्लीन दीपावली का संदेश

 300 फूलों के पौधों का वितरण करके दिया ग्रीन एंड क्लीन दीपावली का संदेश


कुल्लू : ओम बौद्ध /

दीपावली के पावन अवसर पर कार सेवा दल संस्था द्वारा “ग्रीन एंड क्लीन दीपावली” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सीएमओ, एमएस, अन्य वरिष्ठ डॉक्टर स्टाफ, मेट्रनों, नर्सों व अस्पताल स्टाफ, संस्था के सदस्य व आम जनता ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  

कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगे फूलों के पौधों का वितरण किया गया और सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।  

सीएमओ डॉ. नागराज पवार जी ने कार सेवा दल के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हमें अपने स्तर पर ‘ग्रीन एंड क्लीन दीपावली’ मनाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण दे सकें।”  

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनता ने भी भाग लिया और सभी ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे तथा पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में योगदान देंगे। उपस्थित लोगों ने कहा कि बढ़ती आपदाओं को देखते हुए वृक्षारोपण ही संतुलित पर्यावरण का सबसे सशक्त उपाय है।  

कार्यक्रम के अंत में कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष श्री मनदीप सिंह जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपील की कि इस बार सभी “ग्रीन एंड क्लीन दीपावली” मनाएँ, आतिशबाजी का प्रयोग कम करें और पेड़ लगाकर प्रकृति को हराभरा बनाएं।  

साथ ही अध्यक्ष जी ने कहा कि हर वर्ष इसी तरह ग्रीन एंड क्लीन दीपावली मनाई जाएगी तथा अन्य विशेष अवसरों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं