क्रिकेट का महाकुंभ 5th तिलक मेमोरियल आज से शुरू हो चुका है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

क्रिकेट का महाकुंभ 5th तिलक मेमोरियल आज से शुरू हो चुका है।

 क्रिकेट का महाकुंभ 5th तिलक मेमोरियल आज से शुरू हो चुका है।


    जिसे इस साल से पंचायत स्तर का कर दिया है। इस मेमोरियल में इस बार तिलक एसोसिएशन ने केवल 32 टीमें लेने का निर्णय लिया है जो कि पूरी हो चुकी है। तिलक मेमोरियल जो की अभी शुरू हुवे पांच ही साल हुवे है लेकिन तिलक एसोसिएशन के अथक प्रयास व एसोसिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वर्गीय तिलक राम के सुपुत्र धर्मेंद्र व एसोसिएशन के प्रमुख गोपाल, पवन, हेमचंद, बिट्टू, नरेश, के कड़े प्रयास से यह मेमोरिल गर्वी दरेठ का एक सबसे पसंदीदा मेमोरियल बन चुका है जहां पर सभी क्रिकेट प्रेमी खेलना पसंद करते है।

    हालांकि इसे खेतों में खिलाया जाता है लेकिन यहां चिकनी मिट्टी होने के कारण और खेत पूरा चारों तरफ़ गोल होने के कारण इसे किसी खेल मैदान से कम नहीं आंका जा सकता है। तिलक मेमोरियल का शुभारंभ इलाके के प्रतिष्ठित व्यक्ति व शिक्षा विभाग में CHT पद से रिटायर हुवे संत राम ने किया।

   जिनका एसोसिएशन के लिए हमेशा से भरपूर योगदान रहा है।

         यह मेमोरियल 17 अक्तूबर से 22 अक्तूबर 2025 तक चलेगा।

       यह मेमोरियल स्वर्गीय तिलक राम जो कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे उनकी याद में और दीपावली के शुभावसर पर हर साल तिलक एसोसिएशन के द्वारा अनुबाल के डलोग नामक जगह में करवाया जाता है, जो कि तत्तापानी से मात्र 10 से 12 km की दूरी पर स्थित है।

      मात्र पांच सालों में ही यह मेमोरियल इलाके का सबसे लोकप्रिय मेमोरियल बन गया है।

      जिस के लिए तिलक एसोसिशन के सभी सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं