तांदी के समीप एक सड़क दुर्घटना घटी। - Smachar

Header Ads

Breaking News

तांदी के समीप एक सड़क दुर्घटना घटी।

 तांदी के समीप एक सड़क दुर्घटना घटी।


PSO कांस्टेबल पुनीत राणा एवं कांस्टेबल (DVR) विजेश ने समय रहते, तुरंत राहत कार्य करते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला और उसका जीवन बचाया।

घायल को प्राथमिक उपचार प्रदान कर RH केलांग पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।


इस साहसिक और मानवीय कार्यवाही ने PSO कांस्टेबल पुनीत राणा और DVR कांस्टेबल विजेश की तत्परता, निडरता और जनसेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं