जे.एल.एन. राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, मनाली में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित
जे.एल.एन. राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, मनाली में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित
मनाली : ओम बौद्ध /
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में स्लोगन लेखन, रंगोली (बालिकाएँ) और ड्रॉइंग प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन ड्रग प्रिवेंशन कमेटी के संयोजक प्रो. भूपेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में समिति के अन्य सदस्यों के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य नशा-उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिताओं में रजत, रोहिणी शर्मा, अनुज तामांग, नीलम ठाकुर, सोनिया, मेनका देवी, ऐन्ना और आर्यका सहित अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव, स्वस्थ जीवनशैली एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैफाली ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं; साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि श्रेष्ठ प्रविष्टियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं