प्रदेश के ओबीसी प्रवक्ता बनने के वाद रविंद्र चौधरी अपने समर्थकों सहित केंद्र व राज्य प्रदेश के शीर्ष मित्र का आभार जताया
प्रदेश के ओबीसी प्रवक्ता बनने के वाद रविंद्र चौधरी अपने समर्थकों सहित केंद्र व राज्य प्रदेश के शीर्ष मित्र का आभार जताया
नूरपुर : विनय महाजन /
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ राजीव बिंदल व विधानसभा मे प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया व कांगड़ा चम्बा सांसद डॉ राजीव भरद्वाज व ओ.बी.सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामलोक धनोटिया व संगठनात्मक जिला नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणबीर सिंह निक्का व पूर्व विधायक इंदौरा रीता धीमान व ज्वाली से पूर्व प्रत्याशी संजय गुलेरिया व समस्त शीर्ष नेतृत्व का रविंद्र चौधरी ओ.बी.सी मोर्चा को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर बीजेपी समर्थको ने दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया है lआज एक भेंट वार्ता मे प्रदेश के ओ वी सी प्रवक्ता रविंद्र चौधरी ने भी शीर्ष नेतृत्व केंदीय बीजेपी हाई कमान व प्रदेश बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गईं है उसका दायित्व को पूरी निष्टा के साथ निभाऊंगाl पार्टी संगठन को मजबूत करूंगा l
ओ बी सी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र चौधरी उर्फ पम्बी ने वताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें 1996से 20008 तक मंडल नूरपुर युवा मोर्चा सचिव की जिम्मेदारी दी गई उसके बाद युवा मोर्चा नूरपुर महामंत्री 2001 से 2004 की जिम्मेदारी दी गई उसके बाद जिला कांगड़ा खेल प्रकोष्ठ सचिव 2008 से 20012 व प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य 2018 व 2022 व बूथ पालक पंचायत गुरचायल के संगठन पदों पर कार्य करते रहे l उसके वाद 2001 से 2010 ममूह गुरचायल के उप प्रधान के पद पर कार्य करते रहे उसके बाद ममूह गुरचायल पंचायत के प्रधान पद पर कार्य करने का अवसर मिला और 2019 में जिला परिषद के सदस्य भी रहे l सामाजिक सेवा में भी उन्होंने अपना जीवन बिताया है l रविंद्र चौधरी ने कहा कि वह भाजपा के करमत कार्यकर्ता है और उनकी गिनती जिला कांगड़ा में पूर्व मंत्री राकेश पठानीया के समर्थकों में काफी सर्वोपरि से जानी जाती हैl पूर्व मंत्री राकेश पठानिया के साथ सुख दुख में चट्टान के साथ खड़े रहेl राकेश पठानिया ने उन्हें बीजेपी मंडल नूरपुर का अध्यक्ष बनाने का प्रयास किया था लेकिन उन्होंने इस पद को किसी कारण लेने से इनकार करके पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया थाl रविंद्र चौधरी की ओबीसी बिरादरी में काफी अच्छी पकड़ होने से भाजपा को एक मजबूत स्तंभ मिल गयाl
कोई टिप्पणी नहीं