शाहपुर में CIA की बड़ी कार्रवाई, 50 ग्राम चिट्टे सहित 2 तस्कर गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

शाहपुर में CIA की बड़ी कार्रवाई, 50 ग्राम चिट्टे सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

शाहपुर में CIA की बड़ी कार्रवाई, 50 ग्राम चिट्टे सहित 2 तस्कर गिरफ्तार 

शाहपुर  : जनक पटियाल

एसपी काँगड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत शाहपुर पुलिस थाना के अंतर्गत सीआईए (क्राइम इन्वैस्टीगेशन एजैंसी) की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने बीती देर रात गश्त के दौरान सारनु में एक बलेरो कैम्पर गाड़ी नंबर एचपी 53 बी 9810 में सवार 2 युवकों से 50 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए टीम द्वारा पठानकोट मंडी एनएच पर सारनु में रात्रि गश्त के दौरान एक बलेरो कैम्पर गाड़ी को रोका,गाड़ी में सवा 2 युवकों से तलाशी के दौरान 2 युवकों से 50 ग्राम चिट्टा वरामद किया गया। वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान रामदास उर्फ रामु पुत्र श्याम लाल  (36) निवासी बैजनाथ व राकेश उर्फ सोनू (37)पुत्र सुरेश राणा  निवासी गांव खलेट (ठाकुरद्वारा),तहसील पालमपुर  जिला काँगड़ा  के रूप में की गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना इंचार्ज शाहपुर करतार चंद ठाकुर ने बताया  पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हेरोइन की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस के अनुसार ताकि इस नशे के नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं