हारचकियाँ में पूर्व सैनिक सम्मेलन 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचकियाँ में पूर्व सैनिक सम्मेलन 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा

हारचकियाँ में पूर्व सैनिक सम्मेलन 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा

शाहपुर :जनक पटियाल 

 भारतीय पूर्व सैनिक लीग इकाई हारचकियाँ का स्थापना दिवस 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा साथ ही इसी दिन कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा। इकाई हारचकियां के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पूर्व सैनिक,उनकी धर्म पत्नियां, समस्त बीर नारियां और स्वर्गीय पूर्व सैनिकों की पत्नियां सब सादर आमंत्रित है। उंन्होने अपील की है कि समारोह के लिए स्थान पी एम उत्कृष्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हारचाकियां के प्रांगण में , समय 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। सभी समय पर पहुंचे। इस मौके पर कैप्टन हरबंस सिंह, कैप्टन बलदेव सिंह, कैप्टन कृष्ण सिंह, सुबेदार मेजर दूनी चन्द,भीखम सिंह, निर्मल सिंह ,युद्धबीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं