जिला पुलिस नूरपुर की टीम द्वारा 20.09 ग्राम चिट्टा के साथ नशा तस्कर छन्नी से गिरफतार - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला पुलिस नूरपुर की टीम द्वारा 20.09 ग्राम चिट्टा के साथ नशा तस्कर छन्नी से गिरफतार

 जिला पुलिस नूरपुर की टीम द्वारा 20.09 ग्राम चिट्टा के साथ नशा तस्कर छन्नी से गिरफतार 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 जिला पुलिस नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के अधीन क्षेत्र माजरा नौशहरा चौक में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान संदीप कुमार उर्फ चीकू पुत्र स्व0 अवतार सिंह निवासी गांव माजरा डा0 छन्नी त0 इन्दौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 20.09 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर द्वारा एक प्रेस विज्ञाप्ति में देते हुए बताया कि इस मामले मे आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ अभियोग संख्या 133/25 अधीन धारा 21-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट थाना डमटाल मे दर्ज किया गया है । इस मामले में गठित पुलिस की जांच में यह पाया गया है कि उपरोक्त गिरफतार आरोपी कुख्यात नशा तस्कर है l जिस पर अन्य अभियोग पुलिस थाने में दर्ज है ।

कोई टिप्पणी नहीं