कुल्लू मनाली के वामतट पर अरच्छडी के पास ऑल्टो कार गहरी ढांक में गिरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू मनाली के वामतट पर अरच्छडी के पास ऑल्टो कार गहरी ढांक में गिरी

 कुल्लू मनाली के वामतट पर अरच्छडी के पास ऑल्टो कार गहरी ढांक में गिरी 


मनाली : ओम बौद्ध /

वीरवार दोपहर करीब दो बजे एक मारुति कार संख्या HP 01 K 6963 जो नग्गर से कुल्लू की ओर जा रही थी अनियंत्रित हो कर अरच्छडी के पास एक गहरे ढांक में जा गिरी l सूत्रों के अनुसार कार चालक हलान -1 का बताया जा रहा है l प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुल्लू पुलिस को फोन पर इस दुर्घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर चालक को कुल्लू हॉस्पिटल ले गए l स्थानीय लोगों की मदद से चालक को कार से बाहर निकाला गया l गनीमत रही कि कार लगभग 300 फूट नीचे एक सेव और पलम के पेड़ में फंस गई l बताया गया कि कार चालक अकेला इस में सवार था l कहते हैं मारने वाले से बचाने बाला बलवान होता है l इतनी गहरी ढांक से गिरने के पश्चात भी चालक को मामूली चोटें आई l जिसे उपचार हेतू कुल्लू हॉस्पिटल ले जाया गया है

कोई टिप्पणी नहीं