कुल्लू मनाली के वामतट पर अरच्छडी के पास ऑल्टो कार गहरी ढांक में गिरी
कुल्लू मनाली के वामतट पर अरच्छडी के पास ऑल्टो कार गहरी ढांक में गिरी
मनाली : ओम बौद्ध /
वीरवार दोपहर करीब दो बजे एक मारुति कार संख्या HP 01 K 6963 जो नग्गर से कुल्लू की ओर जा रही थी अनियंत्रित हो कर अरच्छडी के पास एक गहरे ढांक में जा गिरी l सूत्रों के अनुसार कार चालक हलान -1 का बताया जा रहा है l प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुल्लू पुलिस को फोन पर इस दुर्घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर चालक को कुल्लू हॉस्पिटल ले गए l स्थानीय लोगों की मदद से चालक को कार से बाहर निकाला गया l गनीमत रही कि कार लगभग 300 फूट नीचे एक सेव और पलम के पेड़ में फंस गई l बताया गया कि कार चालक अकेला इस में सवार था l कहते हैं मारने वाले से बचाने बाला बलवान होता है l इतनी गहरी ढांक से गिरने के पश्चात भी चालक को मामूली चोटें आई l जिसे उपचार हेतू कुल्लू हॉस्पिटल ले जाया गया है
कोई टिप्पणी नहीं