ट्रक में सीमेंट की आड़ में छिपाई गई 146 पेटियां अवैध शराब की — कुल्लू आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रक में सीमेंट की आड़ में छिपाई गई 146 पेटियां अवैध शराब की — कुल्लू आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई

 ट्रक में सीमेंट की आड़ में छिपाई गई 146 पेटियां अवैध शराब की — कुल्लू आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई


कुल्लू : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान, आज प्रातः जिला कुल्लू आबकारी टीम द्वारा एक ट्रक (सीमेंट ले जा रहा) को जांच हेतु रोका गया।

जांच के दौरान ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर 260 बैग सीमेंट पाए गए, जिनके बिल एवं बिल्टी ट्रक में उपलब्ध थे। तथापि, आगे की जांच में जब ट्रक पर लगी तिरपाल को हटाया गया, तो वाहन के भीतर एक आयताकार गुप्त केबिन बना पाया गया। उक्त केबिन को खोलने पर उसके भीतर से 146 पेटियाँ ओल्ड मोंक रम (अवैध शराब) बरामद की गईं।

बरामद अवैध मदिरा को मौके पर ही हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 के अंतर्गत ज़ब्त किया गया। इसके पश्चात संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर मामला पुलिस विभाग, कुल्लू को अग्रिम जांच हेतु सौंप दिया गया है।

इस कार्रवाई में मनोज डोगरा (उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, जिला कुल्लू) के नेतृत्व में फूल चंद राणा (राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी), पंकज राणा (सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी, बंजार वृत), राकेश कुमार (सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी, कुल्लू वृत), आरक्षी खीमा राम कौंडल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ज्ञान चंद और चूड़ामणि, चालक पोत राम और सुरेश कुमार शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं