विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें:प्रो. चंद्र कुमार
विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें:प्रो. चंद्र कुमार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, ज्वाली में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाली उपमंडल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तथा विधायक प्राथमिकताओं के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कृषि मंत्री ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि जिन परियोजनाओं को फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो चुका है, उनके टेंडर शीघ्र फ्लोट कर निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएं तथा जिन परियोजनाओं के फॉरेस्ट क्लीयरेंस लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में कार्य के कुछ ही माह शेष हैं, अतः सभी विभाग शीघ्रता से कार्य गति बढ़ाएं।जल शक्ति विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में धनराशि की कमी के कारण रुकावट आई है, उनकी सूची प्रस्तुत की जाए ताकि बजट प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जिन पंचायतों में जलापूर्ति की समस्या है, उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। रेलवे क्रॉसिंग पर पाइप लाइन डालने के कार्य की गति बढ़ाने, तैयार ट्यूबवेल्स को पाइपलाइन से शीघ्र जोड़ने, तथा सभी पेयजल योजनाओं के उचित रखरखाव पर विशेष बल दिया।प्रो. चंद्र कुमार ने डिग्री कॉलेज भवन निर्माण से संबंधित एफ.सी.ए. ऑब्जर्वेशन को शीघ्र क्लियर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लव स्थित पब्लिक लाइब्रेरी के उचित रखरखाव हेतु एसडीएम को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने ज्वाली में प्रस्तावित खेल मैदान की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर डीपीआर तैयार करने एवं निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कल्याण अधिकारी को लंबित पेंशन और गृह निर्माण से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिएl उन्होंने नगर पंचायतों को कूड़ा निष्पादन के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन एवं सेग्रीगेशन प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरोटा सूरियां एवं कोटला में प्रस्तावित सीवरेज परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर टेंडर फ्लोट कर कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण निर्माण कार्यों में हुई देरी को अब युद्धस्तर पर कार्य निष्पादन द्वारा पूरा किया जाएl बैठक में एसडीएम नरेंद्र जरियाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंदर धीमान, अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, डीएसओ रवि शंकर, डीएफओ अमित शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पात्रवाल, बीडीओ मनोज शर्मा, तहसीलदार ज्ञान चंद, डिग्री कॉलेज ज्वाली के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा, भू संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, तथा जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन कुंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं